[ad_1]
लेखपाल राजेंद्र प्रसाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के राजातालाब तहसील में कार्यरत बरकी क्षेत्र के लेखपाल राजेंद्र प्रसाद को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी यूनिट ने बुधवार को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
बरकी गांव निवासी मनीष कुमार सिंह की जमीन की पैमाइश कर रिपोर्ट लगानी थी। मनीष के अनुसार, बड़ागांव थाना क्षेत्र के चिउरापुर गांव का निवासी लेखपाल राजेंद्र प्रसाद जमीन की पैमाइश कर रिपोर्ट लगाने के लिए 10 हजार रुपये घूस मांग रहा था। राजेंद्र प्रसाद का कहना था कि पैसे मिलेगा तभी काम होगा।
केमिकल लगे रिश्वत के रुपये गिनने पहुंची टीम
इस पर मनीष ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी यूनिट से संपर्क किया और पूरी बात बताई। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने मनीष को केमिकल लगे हुए 10 हजार रुपये के नोट दिए। कहा कि ओवरब्रिज के नीचे जंसा मार्ग पर बुधवार को लेखपाल राजेंद्र प्रसाद को बुलाकर पैसा दे दें।
ये भी पढ़ें: जिम से लौट रहे बाइक सवार दोस्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, इलाके में सनसनी
[ad_2]
Source link