[ad_1]
![DSSSB Recruitment 2023: डीएसएसएसबी में पीजीटी-टीजीटी सहित 1800 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन DSSSB tgt pgt prt Recruitment 2023 know how to apply online at dsssb.delhi.gov.in](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/17/750x506/dsssb-recruitment-2023_1692254034.jpeg?w=414&dpr=1.0)
DSSSB Recruitment 2023
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
DSSSB 2023 Recruitment: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की तरफ से टीजीटी, पीजीटी, लैब असिस्टेंट, पीए सहित 1841 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत गुरुवार 17 अगस्त 2023 से हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2023 है।
[ad_2]
Source link