[ad_1]
![प्रेमी युगल ने पार की हदें: मॉल के बाहर करने लगे ऐसी हरकत, शर्म से झुक गईं लोगों की नजरें, बुला ली पुलिस couple did obscene act outside the mall at night in bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/03/750x506/couple-demo_1688381844.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात फीनिक्स मॉल के बाहर सड़क किनारे खड़े प्रेमी युगल ने अश्लील हरकत की। ये देख एक महिला ने पुलिस से शिकायत कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने अश्लीलता फैलाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली। बाद में दोनों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।
मॉल में इन दिनों फिल्म गदर टू के शो की वजह से बेहिसाब भीड़ आ रही है। बुधवार रात इज्जतनगर थाना पुलिस भी मॉल के बाहर शांति व्यवस्था में तैनात थी। मॉल में आई एक महिला ने वहां महिला सिपाही को बताया कि सड़क किनारे प्रेमी जोड़ा अश्लील हरकतें कर रहा है। वाहनों की लाइट पड़ रही है। प्रेमी युगल की हरकतों को बच्चे भी देख रहे हैं।
ये भी पढ़ें– मंगेतर समेत सात पर रिपोर्ट: शादी टूटने से आहत युवती ने कर ली थी आत्महत्या, वीडियो में बयां किया था दर्द
[ad_2]
Source link