[ad_1]
![UP: अखिलेश के काफिले में पकड़ा गया चोर गिरोह, लखनऊ से चल रहे थे साथ, मोबाइल और पर्स बरामद...पांच गिरफ्तार Thief gang caught in Akhileshs convoy, were walking from Lucknow, mobile and purse recovered, five arrested](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/17/750x506/kanpur_1692279251.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सर्किट हाउस में अखिलेश के काफिले में आए चोरों को पकड़कर ले जाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बांदा जिले में लोक जागरण यात्रा लेकर बांदा आए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले के साथ आए चोरों के एक गिरोह को पुलिस ने सर्किट हाउस में दबोच लिया। पांच सदस्यीय इस गिरोह के पास से 15 मोबाइल, पर्स और कुछ नगदी बरामद की गई है। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पंडित जेएन कॉलेज ग्राउंड में सपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आए हुए थे। गाजियाबाद और हरियाणा की दो गाड़ियों में पांच लोग काफिले के साथ शामिल होकर सर्किट हाउस पहुंच गए। वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के मोबाइल और पर्स पार कर दिए।
पुलिस की नजर इन पर पड़ गई। पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं की मदद से पांच चाेरों को हिरासत में लिया है। उनके कब्जे से मोबाइल, पर्स और कुछ नगदी भी बरामद हुई है। पार्टी कार्यकर्ताओं की माने तो यह लोग काफी दूर से काफिले के साथ चल रहे थे। जैसे ही काफिला कहीं रुकता वह वहां पहुंच जाते।
[ad_2]
Source link