[ad_1]
![बड़ी वारदात: हाथरस से दो पहियों से भरा कंटेनर चोरी, 41 बाइकों को संभल पुलिस ने किया बरामद, 75 लाख रुपये थी कीमत Container full of two wheels stolen from Hathras, Sambhal police recovered 41 bikes, worth Rs 75 lakh](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/17/750x506/sambhal-police_1692295150.jpeg?w=414&dpr=1.0)
संभल पुलिस की हिरासत में बाइक चोरी के आरोपी
– फोटो : संवाद
विस्तार
संभल पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बुधवार की रात दो बजे संभल-गवां मार्ग पर बाइकों से भरा कंटेनर पकड़ा। इसमें 41 नई बाइक और बाइकों की एसेसीरीज बरामद की हैं। यह कंटेनर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जा रहा था लेकिन मंगलवार की रात हाथरस जिले से कंटेनर चोरी कर लिया गया।
संभल पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पूछताछ के दौरान बुलंदशहर जिले के थाना छतारी अंतर्गत गांव रून्सी निवासी राम अवतार उर्फ सागर राघव उर्फ जहरीला ने बताया है कि वह इस कंटेनर पर कुछ महीने पहले चालक था।
कंटेनर चालक ने कुछ रुपये रोक लिए थे और कंटेनर से हटा दिया था दूसरा चालक रख लिया था। इसलिए उसको सबक सिखाना चाहता था। कुछ दिनों से कंटेनर की रेकी कर रहा था। मंगलवार को यह कंटेनर हाथरस के सादाबाद में एक ढाबे पर खड़ा था। वहां चालक नहीं था।
इसी दौरान वहां से चोरी करके ले आया था। बताया कि पकड़े जाने के डर से कंटेनर में लगा जीपीएस सिस्टम तोड़ दिया था और मोबाइल फोन से सिम निकाल दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने बताया कि कंटेनर और बाइकों को ठिकाने लगाने के लिए संभल लाया था।
यहां संभल निवासी जीशान को बाइकों को ठिकाने लगाना था। चेकिंग के दौरान कंटेनर पकड़ा गया है। हाथरस पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। एसपी ने बताया कि बाइक व अन्य सामानों की कीमत करीब 75 लाख रुपये होगी।
पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि कंटेनर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जा रहा था। मंगलवार की रात हाथरस जिले से इसे चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
[ad_2]
Source link