[ad_1]
![Rinku Singh: 35 नंबर की जर्सी में रिंकू नजर आएंगे रिंकू सिंह, जानिए यह नंबर ही पसंद क्यों है उनको Rinku Singh will be seen in 35 number jersey](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/18/750x506/karakatara-raka-saha-35-nabra-ka-jarasa-ma_1692299714.jpeg?w=414&dpr=1.0)
क्रिकेटर रिंकू सिंह 35 नंबर की जर्सी में
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय क्रिकेट टीम में चुने गए शहर की शान रिंकू सिंह लकी 35 नंबर की जर्सी में नजर आएंगे। वह आईपीएल में 35 नंबर की जर्सी पहनकर कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलते हैं। आईपीएल और दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन भारतीय टीम में आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैच और एशियन गेम्स के लिए हो गया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) खिलाड़ी और अलीगढ़ महानगर के रहने वाले रिंकू सिंह के लिए 35 नंबर की जर्सी रविवार को फिर भाग्यशाली साबित हुई। इस नंबर की जर्सी के लिए रिंकू लगातार कोशिश में थे। आईपीएल-12 में केकेआर के रिंकू को 10वें मैच में मौका मिला। इस मौके को रिंकू ने भुनाने की कोशिश की, जिसमें 25 गेंद में एक चौका और दो छक्कों के सहयोग से 30 रन जड़ दिए। रिंकू को केकेआर ने 80 लाख रुपये में रिटेन किया था।
आईपीएल-11 में केकेआर ने रिंकू को 80 लाख रुपये में खरीदा था। रिंकू को तीन नंबर की जर्सी मिली थी। वह चार मैच भी खेले थे, लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा। मनोवैज्ञानिक दबाव से जूझ रहे रिंकू ने वर्ष 2012 में स्कूल क्रिकेट वर्ल्ड कप में डीपीएस की ओर खेलते हुए 35 नंबर की जर्सी पहनी थी। वर्ल्ड कप में रिंकू का बल्ला खूब गरजा था। शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी मिला था। शुक्रवार को पहले मैच में रिंकू अच्छी पारी खेलें।
इसके लिए अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल में स्कूल के संरक्षक अर्जुन सिंह फकीरा ने हवन-यज्ञ का आयोजन किया। उन्होंने आहुति दी। इस अवसर पर कोच मसूदुज्जफर अमीनी, सतीश यादव, अमित राजौरिया आदि मौजूद रहे। उधर, रिंकू के बड़े भाई सोनू सिंह ने कहा कि रिंकू के लिए घरवाले भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। वह देश के लिए अच्छी पारी खेले।
[ad_2]
Source link