Our Social Networks

BRO: पूर्वी लद्दाख में मजबूत होगा सैन्य ढांचा, दुनिया की सबसे ऊंची सड़क-सुरंग और फाइटर जेट बेस बना रहा भारत

BRO: पूर्वी लद्दाख में मजबूत होगा सैन्य ढांचा, दुनिया की सबसे ऊंची सड़क-सुरंग और फाइटर जेट बेस बना रहा भारत

[ad_1]

India building worlds highest road tunnel fighter jet base in Eastern Ladakh: BRO chief Lt Gen Rajeev Chaudhry

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी
– फोटो : एएनआई

विस्तार


भारत पूर्वी लद्दाख में दुनिया की ऊंची सड़क, सुरंग और फाइटर जेट बेस का निर्माण कर रहा है। यह सैन्य और नागरिक उपयोग के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में सरकार की योजना के तहत किया जा रहा है। यह जानकारी सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने शुक्रवार को दी। 

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा, ‘बीआरओ दो साल पहले उमलिंग ला दर्रे पर सबसे ऊंची सड़क बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। अब मिग ला-फुकचे सड़क के बनने से अगले दो कार्य सत्रों में इसे पार कर लिया जाएगा। उमलिंग ला दुनिया की सबसे ऊंची वाहनों के चलने योग्य सड़क है। 15 अगस्त को बीआरओ ने 19400 फीट की ऊंचाई पर लिकरू, मिग-ला और फुकचे को जोड़ने वाली सड़क का काम शुरू किया। इससे किसी भी आपात स्थिति में जल्द से जल्द सैनिकों की तैनाती में मदद मिलेगी।’ 

चौधरी ने कहा कि दुनिया की सबसे ऊंची बाइ-लेन सुरंग सेला भी तैयार है और उम्मीद है कि जल्द ही प्रधानमंत्री इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 

उन्होंने कहा कि सैन्य सड़क निर्माण संगठन मनाली को जांस्कर से लेह तक जोड़ने वाली शिंकू ला सुरंग भी शुरू करेगा जो सबसे ऊंची होगी और चीन में स्थित मिला सुरंग का रिकॉर्ड तोड़ देगी। 






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *