[ad_1]
![मुरादाबाद: भाई ने बहन का गला रेता...चारों तरफ बिखरीं खून की बूंदों, पुलिस ने बमुश्किल अस्पताल में कराया भर्ती Moradabad: Brother slit sister throat, police barely admitted her to hospital](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/06/08/750x506/saugdhaka-hathasa-yapa-palsa-majafafaranagara-palsa_1654688755.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद पुलिस
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव चेतरामपुर में युवक ने अपनी छोटी बहन के गले पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। मौका मुआयना करते हुए मामले की जांच व परिजनों और गांव वालों से पूछताछ की है।
गांव चेतरामपुर निवासी अब्बास पुत्र अहमद जान का अपनी छोटी बहन अंजुम (20) से शुक्रवार दोपहर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बताया गया है कि गुस्से से तमतमाए अब्बास ने इस दौरान अंजुम के गले पर चाकू से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
इतने पर भी जब अब्बास का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो अंजुम ने भागकर पड़ोस के घर में छिपकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पीआरवी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई।
छजलैट थानाध्यक्ष आशीष कुमार और एसआई ईश्वरचंद्र महिला कांस्टेबलों के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस को कई जगह खून की बूंदें भी पड़ी मिलीं। पूछताछ में अंजुम की बड़ी बहन तरन्नुम ने बताया कि उसके भाई का छोटी बहन से अक्सर झगड़ा होता रहता है।
शुक्रवार को भी दोनों में झगड़ा हो गया था, भाई ने अंजुम पर वार कर दिया। वहीं बाकी परिजन और पड़ोसियों ने वारदात के बारे में चुप्पी साधी हुई थी। भाई बहन में झगड़ा क्यों होता रहता था, इस बारे में किसी ने भी कोई स्पष्ट जबाव नहीं दिया है। अंजुम के पिता अहमद जान और मां शायदा घायल बेटी के साथ जिला अस्पताल गए हुए थे।
[ad_2]
Source link