Our Social Networks

रिया हत्याकांड: छोड़ा तो तुमको गोली मार दूंगी या खुद को उड़ा लूंगी… लिव-इन पार्टनर के कत्ल की पूरी कहानी

रिया हत्याकांड: छोड़ा तो तुमको गोली मार दूंगी या खुद को उड़ा लूंगी… लिव-इन पार्टनर के कत्ल की पूरी कहानी

[ad_1]

Riya Gupta Murder Case Accused Rishabh says angry with threat and then killed live-in partner

Riya Gupta Murder Case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


…तुम छोड़कर गए तो तुमको गोली मार दूंगी। नहीं तो खुद को गोली से उड़ा लूंगी। यह शब्द क्रिस्टल पैराडाइज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 लिवइन में रह रहे प्रतापगढ़ के ऋषभ सिंह भदौरिया उर्फ एड़ा और मेकअप आर्टिस्ट्स रिया गुप्ता के बीच हुई कहासुनी के हैं। 

बृहस्पतिवार सुबह से ही दोनों के बीच विवाद हो रहा था। नाराज ऋषभ ने अवैध पिस्तौल से रिया के माथे व सीने में दो गोलियां उतार दीं और फ्लैट में ताला बंद कर निकल गया। देर रात तक वह इंदिरा नहर, गोसाईंगंज व इकाना स्टेडियम के आसपास घूमता रहा। 

पूछताछ में यह कुबूलनामा ऋषभ सिंह ने किया है। आरोपी ने कुबूला कि रिया के झूठ व बढ़ती पैसों की मांग उसे परेशान कर रही थी। वह कुछ दिनों से लुलु मॉल में एक मेकअप सैलून खोलने के लिए रुपयों की मांग कर रही थी, लेकिन वह मना कर रहा था। शादी का दबाव बनाना भी रिया की मौत का कारण बना।

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, देर रात हत्या की सूचना मिली थी। रिया की मां सदर कैंट ओल्ड गोला बाजार निवासी गीता गुप्ता ने देर रात को तहरीर दी। इसके आधार पर हत्या का केस दर्ज कर देर रात ऋषभ सिंह भदौरिया को गिरफ्तार किया गया। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *