[ad_1]
![दस हजार में बिक गई यारी: जीजा ने दी सुपारी...'शराब पीकर करता था बेइज्जत, इसलिए उसके दोस्त से ही मरवा दिया' Brother-in-law got young man killed by his friend in a dispute of five lakhs in kanpur](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/19/750x506/murder_1692419537.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र निवासी पेंटर की हत्या का खुलासा हो गया है। उसके जीजा ने ही पांच लाख रुपये के विवाद में सुपारी देकर हत्या कराई थी। यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पेंटर के दोस्त ने ही 10 हजार रुपये में की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मूलरूप से शाहजहांपुर निवासी साहिल उर्फ अनिल (26) गुजैनी में एक घर में मां सरस्वती देवी, बहन मोहिनी, जीजा बब्बन, पत्नी और नौ महीने की बेटी के साथ रहता था। साहिल व उसके जीजा बब्बन दोनों ही साथ में पोताई का काम करते थे। मंगलवार की सुबह साहिल गदर-2 फिल्म देखने की बात बोलकर निकला था।
दूसरे दिन सुबह उसका शव मर्दनपुर में एक खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई तो पता चला कि वारदात वाले दिन उसने कई बार अपने दोस्त गुजैनी वरुण विहार निवासी शिव सिंह से की थी। मूलरूप से रसूलाबाद का रहने वाला शिव सिंह भी साहिल के साथ पोताई का काम करता था।
पुलिस ने उसे उठाकर पूछताछ की तो पता चला कि साहिल के जीजा बब्बन ने ही हत्या करवाई है। बताया कि घटना के दिन साहिल अपनी बाइक से सारा दिन उसके साथ घूमता रहा। पिक्चर देखी। इसके बाद शराब पी। इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी।
[ad_2]
Source link