[ad_1]
![स्टांप वेंडर की बाइक में डाला केमिकल: धुआं देख विक्रेता भागा...लाखों की नकदी भरा बैग लेकर टप्पेबाज हुआ फुर्र tapper ran away with bag full of lakhs of rupees of Stamp vendor in Firozabad](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/12/31/750x506/prayagraj-news-rapaya_1672509411.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Agra News : रुपये (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार को टप्पेबाज ने तहसील सदर में स्टांप विक्रेता के बस्ता पर रखा दो लाख, 16 हजार रुपये भरा बैग उड़ा लिया। स्टांप विक्रेता का ध्यान भटकाने को टप्पेबाज ने पहले उसकी बाइक पर कोई केमिकल डाल दिया। इससे बाइक में धुंआ उठने लगा। विक्रेता धुआं उठता देख बाइक की ओर दौड़ा। इसी बीच टप्पेबाज ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अवधेश चंद्र निवासी बोद्याश्रम रोड तहसील सदर में स्टांप वेंडर हैं। शनिवार को रोज की भांति वह अपने बस्ता पर गए था। दो बजे करीब कामकाज के दौरान अचानक एक व्यक्ति ने अवधेश से कहा कि तुम्हारी बाइक में आग लग गई है। अवधेश अपनी बाइक की ओर दौड़ा।
यह भी पढ़ेंः- हरियाली तीज महोत्सव: बरसाना में लाडली जी ने बरसाई कृपा, वृषभानु नंदनी को स्वर्ण हिंडोले में झुलाया गया झूला
इसी दरम्यान अज्ञात टप्पेबाज ने अवधेश के बस्ता पर रखा नोटों से भरा बैग उठा लिया और रफूचक्कर हो गया। अवधेश लौट कर आया तो बस्ता पर नोटों से भरा बैग गायब देख हक्का बक्का रह गया। बैग में करीब दो लाख,16000 रुपये की नकदी बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद तहसील सदर में स्टांप वेंडर और राजस्व अधिवक्ताओं में रोष फैल गया।
यह भी पढ़ेंः- Mathura: बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत, मासूम बेटी की हालत नाजुक; खाटूश्याम जी के दर्शन को जा रहे थे
अधिवक्ताओं ने इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की। वहीं घटना के बाबत पूछे जाने पर प्रभारी थाना दक्षिण नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चिहिंत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
[ad_2]
Source link