[ad_1]
![मुरादाबाद में बुखार का कहर: 180 बेड के जिला अस्पताल में सभी वार्ड फुल, एक बेड पर दो-दो मरीज हो रही भर्ती Fever in Moradabad: All wards are full in 180 bed district hospital, two patients being admitted one bed](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/19/750x506/district-hospital-moradabad_1692460684.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती मरीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वायरल बुखार, डेंगू, डायरिया, काला पीलिया की बीमारी इस तरह बढ़ रही है कि जिला अस्पताल के सभी 180 बेड फुल हो गए हैं। कुछ वार्डों में एक बेड पर दो-दो मरीज भर्ती हैं। अब मरीजों को ट्रामा सेंटर व प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। ओपीडी में हर दिन 1500 से ज्यादा मरीज मरीज पहुंच रहे हैं।
इमरजेंसी में पहुंचने वालों का आंकड़ा भी 100 के पार दर्ज किया जा रहा है। बृहस्पतिवार रात से शुक्रवार शाम तक 106 मरीज इमरजेंसी से अस्पताल में भर्ती किए गए। गंभीर मरीजों को रेफर भी किया गया। भर्ती मरीजों में वायरल बुखार व डेंगू के लक्षणों के वाले सबसे ज्यादा हैं।
इसके अलावा एक्सीडेंट के केस हैं, कुछ डायरिया व काला पीलिया के मरीज भर्ती हैं। चिंता का विषय यह है कि बच्चों में भी डेंगू फैलने लगा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में 24 बच्चे भर्ती रहे, इनमें से चार को डेंगू है। डॉक्टर ध्यान रखे रहे हैं कि बच्चों की प्लेटलेट्स ज्यादा न गिरें, उन्हें फ्लूड व ओआरएस दिया जा रहा है।
वहीं व्यस्क मरीजों में भी बुखार के बाद प्लेटलेट्स कम हो रही हैं। ठंड लगकर बार-बार बुखार आने से मरीजों के शरीर में कमजोरी हो रही है। ओपीडी में हर दिन ऐसे 150 से ज्यादा मरीज देखे जा रहे हैं। ज्यादा रोगी होने के बावजूद जिला अस्पताल से मरीजों को लौटाया नहीं जा रहा, उन्हें भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
सात दिन में देखे गए 11,539 मरीज
जिला अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों रिकॉर्ड मरीज पहुंच रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में 11,539 मरीज देखे गए हैं। इनमें से करीब चार हजार मरीज सामान्य बुखार, डायरिया व वायरल के हैं।
ओपीडी में मरीजों का आंकड़ा
- 10 अगस्त 1666
- 11 अगस्त 1623
- 12 अगस्त 1069
- 14 अगस्त 1778
- 16 अगस्त 2034
- 17 अगस्त 1647
- 18 अगस्त 1735
इन चीजों का रखें ध्यान
- पीने के पानी की गुणवत्ता का ध्यान रखें
- फुल आस्तीन के कपड़े पहने
- रात में मच्छरदानी लगाकर सोएं
- बाहर का खाना खाने से बचें
- खूब पानी पीयें
जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा होने से बेड कम पड़ गए हैं। हम किसी मरीज को नहीं लौटा रहे हैं। महिला अस्पताल से एक से फ्लोर के 25 बेड मांगे गए हैं। संभवत: शनिवार से मरीज वहां भर्ती होने से शुरू हो जाएंगे। – डॉ. राजेंद्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक
[ad_2]
Source link