[ad_1]
![ADA ने री-लांच किया शास्त्रीपुरम हाईट्स: पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर खुली फ्लैट की बुकिंग, जानें पूरी जानकारी ADA has started booking flats in Shastripuram Heights in Agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/12/12/750x506/ada-flats_1670831283.png?w=414&dpr=1.0)
एडीए के फ्लैट्स
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर शनिवार से शास्त्रीपुरम हाईट्स में फ्लैट की बुकिंग शुरू हो गई। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने शास्त्रीपुरम हाईट्स को री-लांच किया है। इस बार ई-नीलामी की बजाय पहले बुकिंग कराने वालों को आवंटन में वरीयता मिलेगी।
शास्त्रीपुरम हाईट्स में सात टॉवर हैं। पहले चरण में तीन टॉवर में बुकिंग खोली गई है। इसमें वन बीएचके से लेकर फोर बीएचके तक फ्लैट बेचे जाएंगे। आवंटन के बाद तत्काल एडीए आवंटियों को फ्लैट पर कब्जा देगा। एडीए की पिछली बोर्ड बैठक में पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर फ्लैट बिक्री का निर्णय हुआ था।
यह भी पढ़ेंः- मरा समझ फेंक गए वह बच गया जिंदा: मां के साथ खेत गया था युवक, दबंगों ने पकड़ा; धारदार हथियार से रेत दिया गला
[ad_2]
Source link