Our Social Networks

Aligarh News: 21 अगस्त को बदलेगी शहर में यातायात व्यवस्था, आएंगे अमित शाह और योगी आदित्यनाथ

Aligarh News: 21 अगस्त को बदलेगी शहर में यातायात व्यवस्था, आएंगे अमित शाह और योगी आदित्यनाथ

[ad_1]

Traffic system will change in Aligarh on August 21

रूट डायवर्ट रहेगा प्रतीकात्मक
– फोटो : amar ujala

विस्तार


पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर नुमाइश मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वीआईपी के आगमन को देखते हुए शहर में सोमवार को यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए जनसामान्य से अपील की है कि वे कार्यक्रम के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, ताकि उन्हें आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम के अनुसार कार्यक्रम को लेकर सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात / डायवर्जन व्यवस्था जारी रहेगी। 

बाह्य डायवर्जन 

समय-प्रातः 08.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक 

1- दिल्ली, बुलंदशहर, खुर्जा, गभाना की तरफ से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन जिनकों एटा, कानपुर, आगरा, मथुरा की तरफ जाना है ऐसे समस्त प्रकार के वाहन शहर की तरफ प्रतिबंधित रहेगे। यह वाहन दौरऊ मोड़- गभाना से डायवर्ट होकर खैर, इगलास, सासनी, सिकंद्राराऊ होते हुए गंतव्य को जाएंगे। 

2-  खैर/ टप्पल की तरफ से शहर, खेरेश्वर चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन कस्बा खैर तहसील तिराहा से गौंडा, इगलास की तरफ डायवर्ट होकर गंतव्य को जाएंगे। 

3- मथुरा/ इगलास की ओर से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे। यह वाहन इगलास, गौंडा तिराहा से सासनी हाथरस / खैर की तरफ डायवर्ट होकर गंतव्य को जाएंगे। 

4- आगरा की तरफ से शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगे। इन वाहनों को वन चेतना केंद्र / दाउद खां फाटक तिराहे से इगलास रोड की तरफ गंदा नाला पेट्रोल पंप चौराहे से इगलास, गौंडा की तरफ डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 

5- कानपुर, एटा की तरफ से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन नानऊ नहर / पनेठी से सासनी/ इगलास/ गौंडा / खैर / गभाना एवं गंगीरी, छर्रा होते हुए अतरौली की तरफ डायवर्ट होकर गंतव्य को जाएंगे। 

6- रामघाट रोड पर अतरौली से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन अतरौली अबंतीबाई चौराहा से छर्रा, गंगीरी / कासगंज एवं छतारी /पहासू/ अनूपशहर की तरफ डायवर्ट होकर गंतव्य को जा सकेंगे। 

7- बुलंदशहर, डिबाई से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन सुमेरा झाल, जवां से बरौली, गभाना की तरफ डायवर्ट होकर गंतव्य को जा सकेंगे। 

8- दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें मुरादाबाद जाना है वह कटरा मोड़ गभाना से डायवर्ट होकर जवां, सुमेरा झाल होते हुए मुरादाबाद जा सकेगें।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *