Our Social Networks

घोसी उपचुनाव: स्याही कांड पर दारा सिंह चौहान बोले- सपा प्रत्याशी के इशारे पर हुई घटना, कार्रवाई जरूर होगी

घोसी उपचुनाव: स्याही कांड पर दारा सिंह चौहान बोले- सपा प्रत्याशी के इशारे पर हुई घटना, कार्रवाई जरूर होगी

[ad_1]

Ghosi by election ink thrown on Dara Singh Chauhan accused samajwadi party candidate

दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई स्याही
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव होना है। इसके लिए भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को प्रचार पर निकलने के दौरान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के चेहरे पर एक युवक काली स्याही फेंककर फरार हो गया। घटना अदरी चट्टी के पास दोपहर में हुई। जानकारी होते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कहा कि विरोधी पार्टी हार के डर से बौखला गई है। उन्होंने सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके इशारे पर कार्यकर्ताओं ने यह कृत्य किया है। दोषी को कठोर दंड मिलना चाहिए।

बढ़ती लोकप्रियता से समाजवादी पार्टी बौखलाई

बताया कि उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है। जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की बढ़ती लोकप्रियता से समाजवादी पार्टी बौखला गई है। इसी वजह से मुझ पर स्याही फेंकी गई है। जनता इसका जवाब ईवीएम में बटन दबा कर देगी।

ये भी पढ़ें: घर में घुसे बदमाशों ने चाकू के बल पर परिवार को बनाया बंधक, एक घंटे में ही पुलिस ने सुरक्षित बचाया

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *