[ad_1]
![Varanasi Crime: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के भूतपूर्व वीसी के बंद मकान में चोरी, रोशनदान से आए चोर Varanasi Crime: Theft in the closed house of former VC of Sampurnanand Sanskrit University](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/21/750x506/varanasi-crime-saparanaenatha-sasakata-vashavavathayalya-ka-bhataparava-vasa-ka-btha-makana-ma-cara_1692619211.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Varanasi Crime: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के भूतपूर्व वीसी के बंद मकान में चोरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रामनगर थाना क्षेत्र के किला मार्ग स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के भूतपूर्व वाइस चांसलर व वर्तमान में मालवीय भवन बीएचयू के डायरेक्टर प्रोफेसर राजाराम शुक्ला के बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। हालांकि वे यहां रहते नहीं हैं। कभी कभी आना होता है।
भाई ने चोरी होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। बताते चलें कि चोर रोशनदान तोड़कर अंदर घुसे थे। अंदर के कमरों का ताला तोड़कर सभी कमरों को खंगाला।
उन्होंने बताया कि, चोर तीन सिलेंडर,पीतल और तांबे के बर्तन के अलावा पूजा के लिए चांदी का सामान ले गए हैं। भुक्तभोगी ने रामनगर पुलिस को तहरीर दे दी है। बताते चलें कि लंबे समय से वे सुंदरपुर में मकान बनवा कर रहते हैं। यहां कभी कभी आते थे। उन्होंने बताया कि बीते 11 अगस्त को यहां आए हुए थे।
[ad_2]
Source link