[ad_1]
![Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में 18वें दिन का सर्वे पूरा, जल्द आ सकती हैआईआईटी कानपुर की टीम Today is the 18th day of Gyanvapi Survey started late due to Sawan and Nagpanchami](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/08/750x506/janianavapa-parasara-ka-sarava_1691507956.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ज्ञानवापी परिसर का सर्वे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में ज्ञानवापी सर्वे का आज 18वां दिन था। भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम सोमवार को करीब 11 बजे परिसर पहुंची और सर्वे का काम शुरू किया। आज सावन का सोमवार और नाग पंचमी दोनों है तो भीड़ की वजह से सर्वे का काम देर से शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें- वाराणसी में बंधक मां ने दिखाई बहादुरी: बहाने से गई बदमाशों के पास, बोली- भैया कुछ करना मत, कहीं नहीं जाएंगे’
अगले सप्ताह तक आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की टीम भी आ सकती है। आईआईटी की टीम ही जीपीआर तकनीक से सर्वे को आगे बढ़ाएगी। सर्वे में टीम के हाथ कई अहम साक्ष्य लगे हैं जिनकी रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है।
दीवारों और गुंबद में मिली कलाकृतियों से उनके काल और समय का पता लगाया जा रहा है। सर्वे के मद्देनजर वाराणसी में केंद्रीय सुरक्षा बल, पैरामिलिट्री और एनएसजी और एटीएस समेत कमिश्नरेट पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं। एएसआई की टीम चार भागों में बंटकर सर्वे का काम कर रही है।
[ad_2]
Source link