[ad_1]
![अफेयर: प्रेमी युगल में फोन पर हुआ विवाद, युवती ने किया शादी से इनकार, प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम Girl refuses to marry boyfriend hangs himself in Bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/03/05/750x506/sasur-and-bahu-love-affair-in-bundi-couple-ran-away-from-home-rajasthan-news_1678037147.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में सोमवार रात मोबाइल पर प्रेमिका से झगड़े के बाद प्रेमी ने आत्मघाती कदम उठा लिया, जिससे उसके घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि फोन पर बातचीन के दौरान दोनों को किसी बात पर झगड़ा हो गया था।
प्रेमी ने उससे शादी से इनकार कर दिया तो प्रेमी ने फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक थाने से सटी एक बस्ती का निवासी युवक फोटोग्राफर के तौर पर काम करता था। उसका मोहल्ले की युवती से प्रेम प्रसंग था। युवक के घरवालों को इसकी जानकारी थी।
उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों शादी करना चाहते थे। बाद में किसी बात पर विवाद हो गया तो युवती शादी से मना करने लगी। सोमवार रात युवक देर से घर आया। प्रेमिका से उसकी मोबाइल फोन पर बात हुई।
इसी दौरान दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया। युवक ने रात में ही कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह परिजनों ने सूचना दी तो थाना प्रभारी हिमांशु निगम ने शव सील कराकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
[ad_2]
Source link