[ad_1]
![IND vs IRE Playing-11: आयरलैंड का सफाया करने उतरेगा भारत, जितेश शर्मा को मिलेगा मौका? जानें संभावित प्लेइंग-11 IND vs IRE Dream11 Prediction: India vs Ireland 3rd T20i Playing XI, Captain and Vice-Captain News in Hindi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/23/750x506/india-vs-ireland-3rd-t20-india-vs-ireland-3rd-t20-playing-11-india-vs-ireland-playing-xi-3rd-t20_1692762791.jpeg?w=414&dpr=1.0)
भारतीय टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जसप्रीत बुमराह की अगुआई में टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ पहले दो टी20 जीतकर तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है, लेकिन बुधवार को होने वाले सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में उसके निशाने पर सीरीज के सफाए के साथ आयरलैंड के खिलाफ इस प्रारूप में जीत का रिकॉर्ड शत-प्रतिशत रखना होगा। अब तक भारत ने आयरलैंड से सात टी20 मैच खेले हैं और उसे सातों में जीत हासिल हुई है। यही नहीं इस मुकाबले में टीम मैनेजमेंट के पास अब तक आजमाए नहीं गए तेज गेंदबाज आवेश खान और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को आजमाने का मौका भी है। दोनों एशियाई खेलों की टीम में भी शामिल हैं। मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे होगी, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा।
[ad_2]
Source link