[ad_1]
unnao murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उन्नाव जिले के न्यूकटरा मोहल्ले में अधेड़ की हत्या कर शव घर में छिपाकर जलाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मृतक हरिद्वार के थाना मंगलौर के कस्बा लंढोरी का रहने वाला था। वह अघोरी था। हत्यारोपियों ने पांच दिन पहले उसे हरिद्वार से घर लाकर शराब पिलाई थी और गला दबाकर हत्या कर दी थी।
किसी को पता न चले इसके लिए तेजाब डालकर शव जला रहे थे। नाम पता मिलने के बाद शिनाख्त के लिए पुलिस की एक टीम हरिद्वार भेजी गई है। मृतक अघोरी तंत्रमंत्र कराने के साथ सट्टे का काम करता था। उसी ने हत्यारोपी के बेटे को भी इसी में फंसाया था। इसके बाद में रुपये उधारी होने पर अघोरी ने बेटे को परेशान किया था।
इससे एक साल पहले बेटे ने आत्महत्या कर ली थी। उसी का वह बदला लेना चाहता था। न्यू कटरा मोहल्ला निवासी संतोष कनौजिया के घर से मंगलवार को पुलिस ने अधेड़ का अधजला शव बरामद किया था। घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक और उसके साथी शेरू को गिरफ्तार किया था।
[ad_2]
Source link