[ad_1]
![Mainpuri News: भरभराकर गिरी पीएम आवास योजना से बने घर की दीवार, ईंटों में दबकर महिला की मौत; मची चीख-पुकार woman died after being buried under debris of falling wall of her house in Mainpuri](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/24/750x506/mainpuri-news-bharabharakara-gara-paema-aavasa-yajana-sa-bna-ghara-ka-thavara-iita-ma-thabkara-mahal-ka-mata_1692861720.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Mainpuri News: भरभराकर गिरी पीएम आवास योजना से बने घर की दीवार, ईंटों में दबकर महिला की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गुरुवार की सुबह प्रधानमंत्री आवास योजना से बने घर की दीवार भरभराकर गिर गई। ईंटों में दबकर महिला की मौत हो गई। हासे के बाद घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
हादसा एलाऊ थाना क्षेत्र के इलाहबास गांव में हुआ। गांव निवासी बृजरानी देवी (70) अपनी बहू विमला देवी और उनके बच्चों के साथ रह रही थी। कुछ महीने पहले ही बहू विमला को प्रधानमंत्री आवास मिला था। आवास के एक कमरे में सभी लोग रहकर गुजारा कर रहे थे। बृजरानी की लड़के की कुछ महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इससे बहू विधवा है।
यह भी पढ़ेंः- सातवीं की छात्रा को बेहोश कर उठा ले गया जावेद: छह दिन तक यातनाएं देकर नोचता रहा शरीर; आपबीती सुन कांप गए परिजन
बुधवार रात सभी लोग एक साथ कमरे में लेटे हुए थे। सुबह सभी लोग जगकर बाहर चले गए। बृजरानी सो रही थी। करीब पांच बजे आवास की दीवार भरभराकर गिर गई। इससे बृजरानी मलबे में दब गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने लहूलुहान अवस्था में घायल बृजरानी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
[ad_2]
Source link