[ad_1]
ओडिशा के बालासोर में बहनगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास एक लेवल क्रॉसिंग पर मरम्मत कार्य वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर की मंजूरी के बिना किया गया। इसके लिए सर्किट डायग्राम भी मंजूर नहीं कराया गया। यह जानकारी सीबीआई ने भुवनेश्वर में एक विशेष अदालत को दी। यहां दो जून को ट्रेन दुर्घटना हुई थी जिसमें 296 लोग मारे गए थे और 1,200 से अधिक घायल हुए थे।
सीबीआई के अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के पीछे का एक कारण सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार की ओर से बहनगा बाजार स्टेशन के पास लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 94 पर किया गया मरम्मत कार्य था। महंत दूसरे एलसी गेट नंबर 79 के सर्किट डायग्राम का उपयोग कर रहे थे। हालांकि, महंत ने आरोपों का खंडन करते कहा कि एलसी गेट नं. 94 ठीक से काम नहीं कर रहा था, लेकिन उच्च अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। संबंधित पर्यवेक्षण का काम कुछ अन्य लोगों को सौंपा गया था, इसलिए वह दुर्घटना के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
सामूहिक दुष्कर्म में राजस्थान कांग्रेस विधायक के बेटे, दो अन्य की जमानत रद्द
सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी समुदाय की नाबालिग लड़की को धमकी देकर बार-बार सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे दीपक मीणा व दो अन्य की जमानत रद्द कर दी। राजस्थान हाईकोर्ट ने तीनों को जमानत दी थी। जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस अरविंद कुमार की पीठ ने कहा, जमानत देने के आदेश में न सिर्फ साक्ष्यों को नजरंदाज किया बल्कि ऐसा लगता है कि हाईकोर्ट देरी और जांच के दौरान वीडियो बरामद नहीं होने के आधार पर प्रभावित हुआ है।
पीठ ने यह भी कहा कि हाईकोर्ट ने एफआईआर में लगाए गए आरोपों और सीआरपीसी की धारा 161 और 164 के तहत दर्ज बयान के साथ-साथ अदालत के समक्ष पीड़िता की गवाही को भी पूरी तरह से खारिज कर दिया है। पीठ ने कहा, निचली अदालतों के गलत फैसलों के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए ऊपरी अदालत को आवश्यक रूप से कदम उठाना होगा। ऐसा संभव है कि आरोपी ने पीड़ित को धमकाया हो क्योंकि वह दबंग स्थिति में है।
बिलकिस के एक दोषी के वकील होने की जानकारी पर जताई हैरानी
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून को एक महान पेशा माना जाता है और इस बात पर आश्चर्य जताया कि 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो से सामूहिक दुष्कर्म व उसके परिवार के सदस्यों की हत्या के दोषियों में एक वकील है। दोषसिद्धि के बाद सजा में छूट मिलने के बाद वह वकालत भी कर रहा है। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ के समक्ष वकील ऋषि मल्होत्रा ने अपने मुवक्किल राधेश्याम शाह की रिहाई का बचाव करते हुए बताया कि शाह ने 15 साल से अधिक की वास्तविक सजा काटी है और राज्य सरकार ने उसके आचरण पर ध्यान देने के बाद उसे राहत दी है। मल्होत्रा ने कहा, आज लगभग एक वर्ष बीत गया और शाह के खिलाफ एक भी मुकदमा नहीं हुआ। वह एक मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण में वकील थे और फिर से वकालत शुरू कर दी है।
दिल्ली में केंद्र सरकार के कार्यालय 8-10 सितंबर तक बंद
जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आठ से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे। कार्मिक मंत्रालय ने वृहद पैमाने पर आयोजन और इंतजाम के मद्देनजर यह निर्णय किया है।
आईएस के दो आतंकियों को पांच साल की कैद
विशेष एनआईए कोर्ट ने देश में आईएस की आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के अपराध में दो लोगों को पांच साल कैद की सजा सुनाई। अब्दुल्ला बासित और अब्दुल कादिर को आईएस से जुड़ाव और आईएस के अबुधाबी मॉड्यूल के जरिये अपने हिंसक भारत विरोधी एजेंडे के आरोप में 12 अगस्त 2018 को गिरफ्तार किया गया था।
शाह 27 अगस्त को तेलंगाना दौरे पर खम्मम में रैली को करेंगे संबोधित
गृह मंत्री अमित शाह 27 अगस्त को खम्मम में रैली को संबोधित करेंगे। सूत्रों के अनुसार, रैली में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। शाह पहले जून में रैली को संबोधित करने वाले थे लेकिन चक्रवात बिपरजॉय के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान शाह पार्टी की चुनावी तैयारियों का आकलन करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
कम अंक आने पर इंजीनियरिंग के एक और छात्र ने दी जान
महाराष्ट्र के नागपुर में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को बताया कि छात्र कुछ विषयों की परीक्षा में कम अंक आने से तनाव में था। पुलिस ने बताया कि छात्र को पिता ने बुधवार सुबह वैशाली नगर उद्यान के पास अपने घर में पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ पाया। पुलिस ने कहा कि जांच में पता चला कि छठे सेमेस्टर की परीक्षा में अंक कम रह जाने से खुदकुशी की है।
नीलामी का सही भाव नहीं मिलने पर नासिक में फिर बंद रहा प्याज बाजार
महाराष्ट्र के नासिक के साथ प्याज के सबसे बड़े थोक बाजार लासलगांव के साथ पिंपलगांव और चंदवाड़ एपीएमसी में कल प्याज की नीलामी शुरू तो हुई, लेकिन भाव सही नहीं मिलने से कुछ समय बाद नीलामी रोक दी गई। नैफेड और एनसीसीएफ के वादे के अनुसार, किसानों को प्याज के लिए प्रति क्विंटल 2,410 रुपये का भाव नहीं मिला। एपीएमसी के अध्यक्ष किसान ढांगे ने कहा कि वे 2,410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्याज की खरीद की मांग कर रहे थे। जब बाजार खुला तो 1500 से 1700 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा था। जब तक सरकार इस दर पर फसल नहीं खरीदती, तब तक प्याज बाजार नहीं खोला जाएगा।
लासलगांव में प्याज से लदी लगभग 300 गाड़ियां नीलामी के लिए पहुंचीं। प्रति क्विंटल न्यूनतम कीमत 600 रुपये, अधिकतम 2,500 व औसत भाव 2,251 रुपये प्रति क्विंटल था। एक अधिकारी ने बताया कि नीलामी सुबह 8:30 बजे शुरू हुई, लेकिन केवल 15-20 मिनट तक चली। वादे के मुताबिक पैसा नहीं मिलने पर किसान नाराज हो गए।
सेवानिवृत्ति के बाद जीवनयापन को बचत करने लगे हैं भारतीय
भारतीय अब सेवानिवृत्ति के बाद जीवनयापन के लिए बचत करने पर ध्यान देने लगे हैं। हालांकि, भारत आज भी सेवानिवृत्ति कोष के मामले में पूरी तरह संरक्षित नहीं है। डाटा विश्लेषक कंपनी कांतार के साथ किए गए मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के सर्वे के मुताबिक, भारत सेवानिवृत्ति सूचकांक अध्ययन (आईआरआईएस) में सूचकांक 44 से सुधरकर 47 हो गया। सर्वे के मुताबिक, 90 फीसदी लोगों को लगता है कि उन्होंने जल्दी बचत शुरू नहीं की। 40 फीसदी ने कहा, उनकी बचत योजना सेवानिवृत्ति के बाद 10 साल तक चलेगी। 40 फीसदी ऐसे हैं, जिन्होंने निवेश शुरू नहीं किया है। इसमें आगे कहा गया है कि 44 फीसदी के पास स्वास्थ्य बीमा है और 58 फीसदी ने पिछले तीन साल में स्वास्थ्य जांच कराई है। सर्वे 28 शहरों के 2,093 लोगों से बातचीत पर आधारित है।
[ad_2]
Source link