Our Social Networks

Moradabad News: इंटर स्कूल ताइक्वांडो में 150 खिलाड़ियों ने जीते पदक

Moradabad News: इंटर स्कूल ताइक्वांडो में 150 खिलाड़ियों ने जीते पदक

[ad_1]

मुरादाबाद। मुरादाबाद ताइक्वांडो एसोसिएशन व लीजन ताइक्वांडो एकेडमी ने इंटर स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया। बालक व बालिका वर्ग में खेली गई इस प्रतियोगिता में 26 विद्यालयों के 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता सोनकपुर स्टेडियम में खेली गई। इसमें विभिन्न भार वर्गों करीब 160 खिलाड़ियों ने पदक जीते। इन खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विंग कमांडर मंसूर सिद्दीकी ने पुरस्कृत किया।

मोहम्मद अरहम व इमरान मिर्जा ने प्रतियोगिता का आगाज किया। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो खेल को स्वास्थ्य के लिए उत्तम है, साथ ही सेल्फ डिपेंस का प्रशिक्षण भी देता है। प्रतियोगिता में गांधी नगर पब्लिक स्कूल, गोया वर्ल्ड स्कूल, दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल, एसएल एजुकेशन इंस्टीटयूट, आर्यंस इंटरनेश्नल स्कूल, पीएमएस पब्लिक स्कूल, विल्सोनिया स्कॉलर्स होम, एमआईटी वर्ल्ड स्कूल, सेंट मैरी स्कूल, क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, ऐलीगेंट पब्लिक स्कूल, पारकर इंटर कॉलेज समेत 26 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। निर्णायकों में आलोक कुमार, आद्या अग्रवाल, हुमाम अहमद, तकी इमाम, यश कुमार, कलीम रजा, आदित्य व्यास, रितिक सुमन शाक्य, अभिनव रस्तोगी, शिवा त्यागी, माधव अग्रवाल, मुस्कान जावेद, मोहम्मद नोमान, रजा इमाम, नजफ हैदर, मोहसिन नवी, ओजस गुप्ता, अभिषेक चौहान आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संयोजन एसोसिएशन के सचिव लेफिटनेंट डॉ. अमित उपाध्याय ने किया।

ये रहे विजेता

ऋषांत अरोरा, अभिज्ञ गुप्ता, नैतिक धनखड़, सुदीप यादव, सैयद जोहान अली, मोहम्मद आहिल, दीपक सिंह राना, उत्कर्ष गोयल, पारुल सिंह, प्रियंका, गौरी शर्मा, श्रद्धा सिंह, आशी शर्मा, धर्मी सिंह, रमणीक कौर, अक्षिता गुप्ता, अर्नवी, ओम चौधरी, माधाव, युवी, शिव ईर्या, सुदृश्य, तनुष. दीक्षिल, समर्थ अग्रवाल, सौर्य, सजल, अरिहंत, समृद्धि, वंशिका, खुशी, हर्षिका, नेहल, अक्षिता, शरण्य, आशवी, कृतिका, अंशिका, अनुष्का, ऋषिका, रश्मि, मानवी, अग्रिता त्रिवेदी, गौरांगी भटनागर, मानवी, श्रेया सिंह, स्तुति राज, तेजल सिद्धु, मोहम्मद फरहान चिश्ती, अंश, आयुष कुमार पाल, कुमार कार्तिकेय, वंशल पाल, सुहेल खान, विनायक कुमार, अब्दुल सम्स रजा, अर्पित पाल, विद्यांश शर्मा समेत 150 खिलाड़ी विजेता रहे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *