[ad_1]
![Amarmani Tripathi: 18 साल बाद जेल से रिहा हो गए अमरमणि और उनकी पत्नी Amarmani and his wife released from jail after 18 years](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/25/750x506/amaramanae-ka-rahaii_1692961766.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अमरमणि की रिहाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कवयित्री मधुमिता हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्वांचल के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि की रिहाई शुक्रवार की देर शाम हो गई। शाम छह बजे तक सारी औपचारिकताएं पूरी कराकर डीएम कार्यालय से जेल प्रशासन के पास रिहाई का आदेश पहुंचा। जेलर, डिप्टी जेलर शाम 6.58 बजे आदेश की कॉपी लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज लेकर रवाना हो गए। शाम 7.20 बजे उनकी रिहाई हो गई।
[ad_2]
Source link