[ad_1]
![G-20 Summit: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं- संस्कृति के आदान-प्रदान से मजबूत होगी वैश्विक अर्थव्यवस्था G 20 Summit in varanasi Union Minister Meenakshi Lekhi said exchange of culture will strengthen global econom](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/25/750x506/varanasi_1692984217.jpeg?w=414&dpr=1.0)
जी-20 सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि संस्कृति के अदान-प्रदान से वैश्विक अर्थव्यवस्था मजबूत बनाई जा सकती है। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने से ही वाराणसी में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है। देश-दुनिया के पर्यटक आ रहे हैं। इसका सीधा फायदा काशीवासियों को मिल रहा है। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार बढ़ा है। अर्थव्यवस्था बेहतर हुई है।
जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने आईं केंद्रीय मंत्री ने छावनी स्थित एक होटल में पत्रकारों से बात की है। उन्होंने कहा कि संस्कृति व सांस्कृतिक कूटनीति को बेहतर टूल के तौर पर उपयोग किया जाएगा। इसका असर दक्षिण के देशों पर देखने को मिल सका है।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि संस्कृति कार्य समूह व संस्कृति मंत्रियों की बैठक में जो मसौदा बनेगा, उसे शनिवार को सार्वजनिक किया जाएगा। वैश्विक चुनौतियों से निपटने की रणनीति बनाई जा रही है। इसकी गवाह पुरातन नगरी काशी बन रही है। उन्होंने बताया कि देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में संस्कृति कार्य समूह और सांस्कृतिक मंत्रियों की तीन दिवसीय बैठक शनिवार तक चलेगी।
[ad_2]
Source link