[ad_1]
{“_id”:”64e9072bc023938c570557b4″,”slug”:”sahaj-and-shaurya-topped-in-freestyle-swimming-moradabad-news-c-15-1-mbd1044-228479-2023-08-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: फ्री स्टाइल तैराकी में सहज व शौर्य अव्वल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Moradabad News: फ्री स्टाइल तैराकी में सहज व शौर्य अव्वल Sahaj and Shaurya topped in freestyle swimming](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/10/25/750x506/moradabad_1635143244.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद। गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सीबीएसई व यूपी बोर्ड के विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंडर 17 में 50-70 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्डन गेट के सहज ढींगरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200-400 मीटर फ्री स्टाइल में शिरडी साईं के शौर्य सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में गोल्डन गेट की ओजस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका वर्ग में 100-200 मीटर में सेंट मेरी की ऐश्वर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में 50 मीटर में रानी प्रीतम स्कूल की सुदीप्ति प्रथम रहीं। 100-200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में शिरडी साईं की आराध्या ने प्रथम स्थान प्रापत किया। 50-100 मीटर बटरफ्लाई में गोल्डन गेट की दिशिता अव्वल रहीं। निर्णायक मंडल में रवि शर्मा स्विमिंग कोच, सतीश, विनीत, शुभम, सुंदरम, व सागर रहे। संचालन रिचा भाटिया ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अंकुर खन्ना, राजीव गोयल एवं प्रधानाचार्य डॉ सचिन घावरी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
![Jobs](https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/2023/03/13/jos-icn_640ed426e46aa.png)
सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें
[ad_2]
Source link