Our Social Networks

अयोध्या राम मंदिर : प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगी 25 हजार भक्तों के लिए व्यवस्था, भूतल का काम पूरा

अयोध्या राम मंदिर : प्राण प्रतिष्ठा के दिन होगी 25 हजार भक्तों के लिए व्यवस्था, भूतल का काम पूरा

[ad_1]

Ayodhya Ram Temple: There will be facility for 25 thousand devotees on the day of Pran Pratishtha

प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे अयोध्या में तैयारियां चल रही हैं।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राममंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से शुरू हुई। मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन ने बैठक से पहले राममंदिर समेत अन्य परियोजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया। इसके बाद रामजन्मभूमि परिसर स्थित एलएंडटी के दफ्तर में बैठक का दौर शुरू हुआ। पहले दिन की बैठक में मंदिर सहित सभी दस परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट नृपेंद्र मिश्र के समक्ष प्रस्तुत की गई। इसमें बताया गया कि दिसंबर तक राममंदिर का तीर्थयात्री सुविधा केंद्र तैयार हो जाएगा।

ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने बताया कि तीर्थयात्री सुविधा केंद्र में 25 हजार श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था होगी। सुविधा केंद्र लिफ्ट, रैंप आदि आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। मंदिर के भूतल का काम अंतिम स्पर्श की ओर है। भूतल में मूर्तिकारी का काम चल रहा है व मंदिर की आंतरिक परिक्रमा की फर्श बनाई जा रही है। परकोटे का काम भी चल रहा है। जहां-जहां परकोटा निर्माण से मंदिर निर्माण कार्य में बाधा नहीं आएगी वहां काम चलता रहेगा, शेष परकोटा निर्माण मंदिर बनने के बाद होगा। बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, निर्माण प्रभारी गोपालजी, ट्रस्ट के इंजीनियर जगदीश आफले सहित कार्यदायी संस्था के इंजीनियर मौजूद रहे।

25 हजार श्रद्धालुओं के लिए होगी व्यवस्था

मंदिर निर्माण समिति की बैठक से पहले प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन योजना समिति की बैठक भी हुई। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि बैठक में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले ऐसे 25 हजार श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करने पर विमर्श हुआ जिनके पास रहने-खाने का इंतजाम नहीं होगा। इनके लिए जगह-जगह भंडारे का आयोजन होगा। टेंट सिटी बनाकर इनके रहने के इंतजाम होंगे। श्रद्धालु खाना खुद भी बना सकें इसके लिए लकड़ी, कोयला, गेंहू, चावल, दाल, तेल आदि का इंतजाम भी किया जाएगा। यह इंतजाम जिला प्रशासन करेगा। खर्चा ट्रस्ट उठाएगा।

 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *