Our Social Networks

IAF: पहली बार मिस्र में युद्धाभ्यास का हिस्सा बनी वायुसेना, मिग-29 लड़ाकू विमान दिखाएंगे अपनी ताकत

IAF: पहली बार मिस्र में युद्धाभ्यास का हिस्सा बनी वायुसेना, मिग-29 लड़ाकू विमान दिखाएंगे अपनी ताकत

[ad_1]

For the first time, the Air Force became part of the exercise in Egypt

पहली बार मिस्र में युद्धाभ्यास का हिस्सा बनी वायुसेना
– फोटो : ANI

विस्तार


भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने रविवार को मिस्र में शुरू हुए 21 दिवसीय बहुपक्षीय युद्धाभ्यास के लिए अपने पांच मिग-29 लड़ाकू जेट, छह परिवहन विमान के अलावा स्पेशल फोर्स के एक दस्ते को भी भेजा है। यह पहला मौका है जब भारतीय सेना मिस्र में हर दो साल पर होने वाले इस युद्धाभ्यास का हिस्सा बनी है। ब्राइटस्टार कहलाने वाला तीनों सेनाओं का यह युद्धाभ्यास काहिरा एयरबेस पर हो रहा है। इसमें मेजबान देश और भारत के अलावा अमेरिका, सऊदी अरब, ग्रीस और कतर की सेनाएं भी शामिल हैं।

भारतीय वायुसेना का एक दल रविवार को मिस्र के लिए रवाना हुआ। इस 21 दिवसीय युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना के पांच मिग-29 लड़ाकू विमान, छह परिवहन विमान और इसके विशेष बल के कर्मियों का एक समूह भाग ले रहा है। जानकारी के मुताबिक, त्रि-सेवा युद्धाभ्यास ब्राइट स्टार-23 में भारतीय सेना पहली बार भाग ले रही है। इसमें भारत और मिस्र के साथ ही अमेरिका, सऊदी अरब, यूनान और कतर की वायुसेना भी शामिल हो रही हैं।

भारतीय वायुसेना के दल में पांच मिग-29, दो आईएल-78, दो सी-130 और दो सी-17 विमान शामिल हैं। भारतीय वायु सेना के गरुड़ विशेष बल के कर्मियों के साथ-साथ नंबर 28, 77, 78 और 81 स्क्वाड्रन के कर्मी अभ्यास में भाग ले रही है। भारतीय वायु सेना के परिवहन विमान भारतीय सेना के लगभग 150 कर्मियों को एयरलिफ्ट भी देगा।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *