[ad_1]
![UP: अश्लील वीडियो कॉल कर लोगों का फंसाती थी महिला गैंगस्टर महक... अब ऐसे हुई गिरफ्तार Rampur police arrested absconding female gangster in honeytrap case](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/28/750x506/rampur-police_1693207485.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रामपुर पुलिस की हिरासत में आरोपी
– फोटो : संवाद
विस्तार
फोन पर अश्लील वीडियो कॉल कर लोगों को फंसाने और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में फरार चल रही महिला गैंगस्टर जोहरा उर्फ महक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महिला की एक साल से तलाश कर रही थी। इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही जेल भेजा चुका है।
आरोपी महिला गैंगस्टर को जेल भेज दिया गया। गंज थाने में एक साल पहले लोगों को फोन पर अश्लील वीडियो कॉल के जरिये फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया था। एक पीड़ित की शिकायत पर छह अगस्त 2022 को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी।
जांच में एक महिला समेत छह लोगों का नाम सामने आया था। पुलिस ने पांच आरोपियों को जेल भेज दिया था, जबकि शहर के मुहल्ला अस्तबल स्थित शुतुरखाना निवासी जोहरा उर्फ महक फरार चल रही थी।
[ad_2]
Source link