[ad_1]
![सावन का अंतिम सोमवार: बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक Devotees performed Jalabhishek and Dugdhabhishek](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/28/750x506/sathamapara-magalshavara-mahathava-mathara-sa-bb-ka-palka_1693240755.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सुदामापुरी मंगलेश्वर महादेव मंदिर से बाबा की पालकी
– फोटो : संवाद
विस्तार
सावन मास के आठवें एवं अंतिम सोमवार को भक्तों का सैलाब भोलेनाथ के जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चन के लिए उमड़ पड़ा। शहर से लेकर देहात तक मंदिरों के बाहर भक्तों की कतारें लग रहीं। बम बम भोले के जयकारे लगते रहे। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
रात को हुई महाआरती में जयघोष होता रहा। गंगा तटों से कांवड़ एवं डाक कांवड़ लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, फूल, बेलपत्र, धतूरा एवं अक्षत चढ़ाकर जलाभिषेक किया। भोग-प्रसाद चढ़ाने के साथ उसका वितरण भी किया।
शहर में कई जगहों पर भंडारे हुए। रालीलाला मैदान स्थित अचलेश्वर महादेव, जयगंज के मंगलेश्वर महादेव मंदिर, लोधा-हरिदासपुर स्थित खेरेश्वरधाम मंदिर, गभाना के श्री सिद्धनाथ भुमियां बाबा आश्रम में भंडारे होते रहे। मंदिर परिसर बोल बम-बम.. के जयकारों से गूंज रहे थे। शिव चालीसा का पाठ और आरती गाई गई। भक्त भजन-कीर्तन करते रहे।
मंदिर के बाहर लगे मेलों में खेलकूद एवं खान-पान सामग्री की दुकानें सजीं रहीं। अतरौली के बिजौली के पातालेश्वर महादेव मंदिर समेत देहात के सभी शिवालयों में उत्साह के साथ सोमवार को पूजा पाठ हुई। इस दौरान सभी मंदिरों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहा और भारी वाहनों को बाईपास से गुजारा गया।
[ad_2]
Source link