[ad_1]
![Raksha Bandhan: 30 या 31 अगस्त कब है रक्षाबंधन? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त Raksha Bandhan 2023 Date Time: Raksha Bandhan Kis Date Ko Hai 30 Or 31 August, Know Shubh Muhurat Kab Hai](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/26/750x506/rakshabandhan-date_1693037673.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रक्षाबंधन कब है 2023 शुभ मुहूर्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Rakhi Bandhane Ka Muhurat 2023: रक्षाबंधन कब मनाएं, 30 अगस्त को या 31 को। इसे लेकर इस बार लोगों में असमंजस है। हर साल यह श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। ज्योतिषाचार्य पूनम वार्ष्णेय की सलाह है कि इस बार 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाएं।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (Rakhi Bandhane Ka subh muhurat)
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 30 अगस्त को सुबह 10:59 बजे तक चतुर्दशी तिथि रहेगी। इसके बाद पूर्णिमा तिथि है, लेकिन 10:59 बजे से रात 9:02 बजे तक भद्रा काल रहेगा। भद्राकाल में राखी बांधना ठीक नहीं होता है। 31 अगस्त बृहस्पतिवार को उदय तिथि में पूर्णिमा रहेगी। तब सुबह रक्षाबंधन मना सकते हैं। 30 अगस्त को यदि राखी बांधनी भी है तो रात 9:02 बजे के बाद राखी बांधें।
[ad_2]
Source link