[ad_1]
![Big News: कर्नाटक के हावेरी में पटाखा गोदाम में लगी आग, तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत Three charred to death after fire breaks out at firecracker warehouse in Haveri Karnataka Big News in Hindi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/01/750x506/national-news_1688165805.jpeg?w=414&dpr=1.0)
National News
– फोटो : Social Media
विस्तार
कर्नाटक के हावेरी जिले में मंगलवार को एक पटाखा गोदाम में आग लगने से तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना हावेरी-हनागल मुख्य सड़क पर भंडारण सुविधा में हुई। फिलहाल आग लगने के सटीक कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि सभी पीड़ित हावेरी जिले के रहने वाले थे। इस घटना में उनके शरीर आग में पूरी तरह से जल गए थे।
वहीं, हादसे के समय दावणगेरे जिले का रहने वाले 32 वर्षीय वेल्डर गोदाम की तीसरी मंजिल पर काम कर रहा था। उसने खुद को बचाने के लिए तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उसका इलाज जारी है। पुलिस ने कहा कि गोदाम में रखे गए पटाखे आगामी गणेश चतुर्थी, दशहरा और दीपावली के दौरान बिक्री के लिए थे।
[ad_2]
Source link