[ad_1]
![मां के पास से गायब हुआ नौ माह का बच्चा: पीडीडीयू जंक्शन परिसर में सोई महिला के पास से बच्चा चोरी, मचा हड़कंप Nine month old child goes missing from mother: Child stolen from sleeping woman in PDDU Junction premises](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/30/750x506/ma-ka-pasa-sa-gayab-haaa-na-maha-ka-bcaca-padadaya-jakashana-parasara-ma-saii-mahal-ka-pasa-sa-bcaca-cara_1693394961.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मां के पास से गायब हुआ नौ माह का बच्चा: पीडीडीयू जंक्शन परिसर में सोई महिला के पास से बच्चा चोरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हावड़ा-दिल्ली रूट पर अतिव्यस्त पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन परिसर में सोई महिला का नौ माह का बेटा सोमवार की रात गायब हो गया। स्टेशन परिसर से मासूम की चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। मंगलवार को सीओ वाराणसी ने स्टेशन पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और स्थानीय अधिकारियों को जल्द से जल्द बच्चे का पता लगाने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: कौन हैं ये भद्रा, जो इस बार रक्षाबंधन में डाल रही हैं खलल, जानिए- क्या होता है भद्राकाल ?
मुगलसराय कोतवाली के लाठ नंबर दो पानी टंकी निवासिनी दलित महिला सपना अपने नौ वर्षीय पुत्र प्रिंस के साथ स्टेशन परिसर स्थित बाइक स्टैंड के समीप सो रही थी। सोमवार की देर रात तीन बजे के लगभग महिला का पुत्र गायब हो गया। महिला बेटे की काफी खोजबीन के बाद मंगलवार को जीआरपी में तहरीर दी। जीआरपी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है। जीआरपी आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। वहीं संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी खंगलने के साथ ही सर्विलांस की मदद ली जा रही है। विभिन्न थानो को बच्चे की फोटो भेजी गई है। आरपीएफ की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link