[ad_1]
![UP T-20 League Opening Ceremony: टाइगर-अमीषा के ठुमकों ने बिखेरा जलवा, गदर फिल्म के गानों पर झूम उठे दर्शक UP T20 League Opening Ceremony audience applauded danced to dance of Tiger Shroff and Ameesha Patel](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/30/750x506/up-t-20-league-opening-ceremony_1693405746.jpeg?w=414&dpr=1.0)
UP T-20 League Opening Ceremony
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सजना जी वारी-वारी जाऊं…गीत पर जैसे ही बॉलीवुड की अभिनेत्री अमीषा पटेल ने डांस किया तो पूरा ग्रीनपार्क तालियों की आवाज से गूंज उठा। मौका था ग्रीनपार्क उत्तर प्रदेश में होने वाली यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के रंगारंग आगाज का। इसमें बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन ने गुब्बारे उड़ाकर लीग की शुरुआत की। साथ ही अभिनेता टाइगर श्राफ ने जय-जय शिव शंकर मूड है भयंकर गीत पर प्रस्तुति देकर शुभारंभ में चार चांद लगा दिए।
[ad_2]
Source link