Our Social Networks

Raksha Bandhan: ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे को बांधी राखी; लगातार दूसरे दिन मुंबई के अस्पताल पहुंचे लालू

Raksha Bandhan: ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे को बांधी राखी; लगातार दूसरे दिन मुंबई के अस्पताल पहुंचे लालू

[ad_1]

West Bengal CM Mamata Banerjee tied rakhi to Former Maharashtra CM Uddhav Thackeray at his residence

Raksha Bandhan
– फोटो : ANI

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को यहां शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान ममता ने उद्धव को राखी भी बांधी। इससे पहले ममता बनर्जी ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से जुहू स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें भी राखी बांधी। इसके बाद वे उपनगरीय बांद्रा में स्थित उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ गईं। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख 31 अगस्त और एक सितंबर को ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार को मुंबई पहुंची हैं।

इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बुधवार को लगातार दूसरे दिन एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, वह सुबह के समय अस्पताल पहुंचे। एक दिन पहले भी लालू अपने बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। लालू यादव ने साल 2014 में इस अस्पताल में हृदय की सर्जरी कराई थी।

सुकांत मजूमदार ने साधा निशाना

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमत्री, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पूरा विपक्ष एक ही फॉर्मूले पर चल रहा है- बंगाल में कुश्ती, दिल्ली में दोस्ती और शेष भारत में मस्ती।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *