[ad_1]
![BCCI Media Rights: वायकॉम 18 ने हासिल किए टीवी और डिजिटल अधिकार, अगले पांच साल तक यहां देख सकेंगे घरेलू मैच Viacom18 acquires BCCI TV and Digital Media Rights for Five years all home matches will be telecasted here](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/31/750x506/viacom18-jio-cinema_1693481472.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बीसीसीआई मीडिया अधिकार वॉयकॉम 18 ग्रुप ने खरीदे हैं
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बीसीसीआई ने अगले पांच साल (2023-2028) के लिए मीडिया अधिकारों की नीलामी कर दी है। वायकॉम 18 ग्रुप ने ये अधिकार अपने नाम किए हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। अब अगले पांच साल (सितंबर 2023-मार्च 2028) तक भारतीय क्रिकेट टीम के सभी घरेलू मैच स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखे जा सकेंगे। वहीं, मोबाइल फोन पर आप जियो सिनेमा एप पर ये मैच देख पाएंगे।
जय शाह ने ट्विटर पर लिखा “अगले पांच साल के लिए बीसीसीआई के डिजिटल और टीवी चैनल मीडिया अधिकार हासिल करने पर वायकॉम 18 ग्रुप के बधाई। भारतीय क्रिकेट दोनों जगहों पर निरंतर विकास जारी रखेगा। क्योंकि, आईपीएल और महिला प्रीमियर लीग के बाद बीसीसीआई तक हमने अपनी साझेदारी आगे बढ़ाई है। साथ मिलकर हम क्रिकेट फैंस की कल्पना को साकार करेंगे।”
[ad_2]
Source link