Our Social Networks

रानी मुखर्जी ने ‘मर्दानी 3’ पर दिया बड़ा अपडेट, फिल्म को लेकर कह दी यह बड़ी बात

रानी मुखर्जी ने ‘मर्दानी 3’ पर दिया बड़ा अपडेट, फिल्म को लेकर कह दी यह बड़ी बात

[ad_1]

रानी मुखर्जी बॉलीवुड में 90 के दशक से अब तक अपनी प्रतिभा के दम पर लोगों को लगातार मनोरंजन कर रही हैं। वह जल्द ही अपनी हिट क्राइम थ्रिलर फ्रेंचाइजी मर्दानी की तीसरी किस्त में नजर आने वाली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। अभिनेत्री ने इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं। 

Savdhaan India: ‘सावधान इंडिया’ के नए सीजन का निकला मुहूर्त, जानिए सुशांत सिंह के साथ कब और कहां देख सकेंगे

 



उन्होंने बताया कि मर्दानी 2 की बड़ी सफलता की वजह से  मर्दानी 3 बनने जा रही है। अभिनेत्री ने कहा, “फिल्म अभी विचार के चरण में है। एक बार वाईआरएफ के पास एक बेहतरीन और ठोस कहानी का विचार आ जाए, तो मर्दानी 3 स्क्रिप्टिंग चरण में आ जाएगी। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि मर्दानी 3 कैसे आकार लेती है।”


बता दें कि 2014 में रानी मुखर्जी ने मर्दानी में एक सशक्त पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था। यह वाईआरएफ की पहली एडल्ट सर्टिफिकेट वाली फिल्म थी। बॉक्स-ऑफिस पर यह फिल्म सफल साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद 2019 में इसका सीक्वल मर्दानी 2 आया और इसने प्रीक्वल से भी बड़ी सफलता हासिल की थी।


रानी मुखर्जी ने आगे खुलासा किया कि वह मर्दानी 2 में अपनी भूमिका को दोबारा करने को लेकर घबराई हुई थीं। उन्होंने कहा, “जब मैंने मर्दानी 2 की तो मैं काफी घबरा गई थी, क्योंकि मैंने पहले कभी सीक्वल नहीं बनाया था। मैं सोच रही थी कि यह कैसे होगा? क्योंकि हर बार एक फिल्म खत्म हो जाती है तो मैं अपने किरदारों को पीछे छोड़ देती हूं। उस समय मुझे नहीं पता था कि मैं उस किरदार को दोबारा दोहरा पाऊंगा या नहीं। मर्दानी 2 के साथ, मुझे आश्चर्य हुआ कि मुझे उस हिस्से को दोहराने में मजा आया। इसलिए अब मैंने खून का स्वाद चख लिया है। इसलिए अब मैं इस किरदार को तीसरे भाग में फिर से करना चाहती हूं।”


रानी ने कहा, “एक अभिनेत्री के रूप में मैं हमेशा मानती हूं कि हम कोई फिल्म इसलिए नहीं करना चाहते, क्योंकि वह अच्छी लगती है। हमें तब फिल्म करनी चाहिए जब स्क्रिप्ट अच्छी हो और जब हम ऐसी फिल्म बनाना चाहते हों जो बदलाव ला रही हो।” उन्होंने कहा, “अगर कहानी में वह दम नहीं है तो हम मर्दानी 3 नहीं बना सकते हैं। यह कुछ ऐसा होना चाहिए जिससे लोग आज जुड़ें, लड़कियों को यह सशक्त लगे। तभी हम मर्दानी 3 बना सकते हैं। इसे सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहिए क्योंकि, यह रोमांचक लगता है। इसलिए मैं उम्मीद कर रही हूं कि अगर वे वास्तव में एक अच्छी स्क्रिप्ट तैयार कर सकते हैं, तो मैं बस इस पर काम करना चाहूंगीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी को आखिरी बार मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में देखा गया था।

Jawan: जवान की रिलीज से पहले नयनतारा ने इंस्टाग्राम की दुनिया में रखा कदम, दिखाया स्टाइलिश अंदाज


[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *