[ad_1]
मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर एलएलबी के छात्र विशाल पाल की मौत हा गई। बृहस्पतिवार सुबह उसका शव मुरादाबाद-चंदौसी रेल लाइन पर देवापुर रेलवे क्राॅसिंग के पास पड़ा मिला।
कटघर थाना क्षेत्र के रफातपुर गांव निवासी विशाल पाल (25) अमरोहा स्थित कॉलेज से एलएलबी कर रहा था। एक साल पहले उसकी शादी पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गुरैठा गांव निवासी स्वाति के साथ हुई थी। वह पढ़ाई के साथ साथ पंडित नगला स्थित पाउडर कोडिंग की दुकान में माल सप्लाई का काम भी करता था। परिवार के लोगों ने बताया कि विशाल की पत्नी स्वाति अपने मायके गई थी। बुधवार सुबह काम पर जाते समय उसने बताया था कि वह दुकान से ही ससुराल चला जाएगा लेकिन शाम तक वह ससुराल नहीं पहुंचा।
फोन पर भी उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे लेकिन विशाल नहीं नहीं मिला। बृहस्पतिवार सुबह परिजन विशाल की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि कटघर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-चंदौसी रेल लाइन पर देवापुर रेलवे क्राॅसिंग के पास एक युवक का शव पड़ा मिला है।
परिजन मौके पर पहुंच गए और शव देकर मृतक की पहचान विशाल के रूप में की। विशाल पाल की मौत से पिता गेंदालाल, मां हरवती देवी, पत्नी स्वाति, भाई राहुल और बहनें रुपांशी और दीपांशी का रो रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक्सीडेंटल चोटें मिली हैं।
[ad_2]
Source link