[ad_1]
![Amazon Manager Murder Case: जिस वजह से माया ने मारी गोली, ऐसे तो दिल्ली की ढेरों गलियों में बिछ जाएं लाशें Delhi Police made a big disclosure in Amazon Manager Murder Case know why Maya shot Harpreet](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/31/750x506/maya-gaga-na-radaraja-ka-bhana-tashana-ma-kara-thaya-manajara-ka-katal_1693493394.jpeg?w=414&dpr=1.0)
माया गैंग ने रोडरेज के बहाने टशन में कर दिया मैनेजर का कत्ल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मंगलवार देर रात अमेजन के सीनियर मैनेजर हरप्रीत गिल (36) और उसके मामा गोविंद सिंह (32) को गोली मारने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हमले में हरप्रीत की मौत हो गई थी जबकि गोविंद अभी भी जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा है। उसका इलाज जारी है।
[ad_2]
Source link