[ad_1]
![सगे भाई-बहन का पीसीएस-जे में चयन: एक परिवार में बने चार जज, बड़े भाई भी न्यायाधीश और पिता हुए हैं अभी रिटायर judge family in Agra Brother and sister of selected in PCS-J elder brother is judge and father retired](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/31/750x506/agra-news_1693491596.jpeg?w=414&dpr=1.0)
शैलजा और उनके भाई सुधांशु
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा की एत्मादपुर तहसील के छोटे से गांव नगला अर्जुन में रक्षाबंधन पर सगे भाई-बहन ने परिवार को ऐसा तोहफा दिया कि पूरे गांव में खुशियां छाई हुईं हैं। पिता जज से रिटायर हैं। बड़े भाई जज हैं और उसके बाद दोनों ने परिवार की इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पीसीएस-जे में बाजी मारी है। भाई-बहन के चयन के बाद अब उनके घर में चार जज हो गए हैं।
[ad_2]
Source link