[ad_1]
![Etah News: उद्यमी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, खून से लथपथ देखकर चीख पड़े परिजन Entrepreneur shot himself with licensed revolver in Etah](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/12/24/etah-kotawali_1640343479.jpeg?w=414&dpr=1.0)
थाना कोतवाली नगर, एटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में एक उद्यमी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। परिजन युवक को लेकर घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के शांतिनगर मोहल्ला की है। मोहल्ला निवासी गोपाल गुप्ता (41) दिल्ली में रहकर एक प्लास्टिक दाना बनाने वाली कंपनी चलाते हैं। रक्षाबंधन पर परिवार के साथ वह घर आए थे। शुक्रवार को परिवार के साथ खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए गए थे। वहां से लौटने पर देर शाम को गोपाल ने पत्नी से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करने के लिए मांगी। इसके बाद रिवॉल्वर को लेकर वह कमरे में चले गए।
यह भी पढ़ेंः- झूठ बोलकर युवक ने कर ली दूसरी शादी: हकीकत पता चली दोनों पत्नियां करती कलह, आजिज आकर फंदे से झूला युवक
[ad_2]
Source link