[ad_1]
![Rahul Gandhi: कांग्रेस के युवराज ने थामी टोपिया-कलछी; लालू से सीख बनाया था मटन, सावन के बाद VIDEO किया शेयर Congress Rahul Gandhi shared RJD Chief Lalu Yadav champaran mutton secret recipe and politics recipe of laloo](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/08/rahul-gandhi-and-lalu-yadav_1691466942.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करते लालू प्रसाद।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने पिछले महीने कांग्रेस के नंबर वन नेता राहुल गांधी को दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर बुलाया था। डिनर पर राहुल आए थे, यह खबर खूब चली थी। लेकिन, असल बात यह थी कि लालू ने बिहार से बकरे का मांस मंगाया था और राहुल गांधी ने उनसे इसे बनाना सीखा। मटन जबतक पक रहा था, राहुल गांधी ने लालू यादव से राजनीतिक गुर भी सीखे। सावन खत्म होने के अगले दिन राहुल गांधी ने लालू से उस मुलाकात के लिए पहुंचने से लेकर मटन के पकने और खाने तक के दौरान की बातचीत का रोचक वीडियो शेयर किया है।
लालू जी एक लोकप्रिय राजनेता हैं, ये सभी जानते हैं
वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है- “लालू जी एक लोकप्रिय राजनेता हैं, ये सभी जानते हैं। मगर उनकी छुपी हुई एक और कला है – खाना बनाना। उनके थोड़े स्वस्थ होने के बाद उनसे मिलने का मौका मिला तो सोचा क्यों न उनकी सीक्रेट रेसिपी भी सीख लूं। अपने घर पर उन्होंने और उनके परिवार ने मेरा बहुत आह्लाद से स्वागत किया। प्यार से सिखाते हुए, बहुत स्वादिष्ट भोजन करवाया। हमारा गठबंधन, INDIA, भाजपा की विभाजनकारी नीतियों और नफ़रत की राजनीति के विरुद्ध खड़ा है। INDIA, ग़रीबों, कमज़ोरों और अल्पसंख्यकों की आवाज़ के लिए खड़ा है। सत्य के रास्ते पर चल कर मोहब्बत की दुकानें खोलना – ये हम सभी का कर्तव्य है, और लक्ष्य भी। आज, हमारा देश महंगाई और बेरोज़गारी से जूझ रहा है। हम रोज़मर्रा की चीज़ों के दाम कम करने, और रोज़गार के नए अवसर पैदा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।”
[ad_2]
Source link