Our Social Networks

प्रसव के बाद प्रसूता की मौत: आक्रोशित भीड़ ने घेरा अस्पताल, बुलानी पड़ी तीन थानों की पुलिस; तीन घंटे हंगामा

प्रसव के बाद प्रसूता की मौत: आक्रोशित भीड़ ने घेरा अस्पताल, बुलानी पड़ी तीन थानों की पुलिस; तीन घंटे हंगामा

[ad_1]

angry mob created ruckus in the hospital after woman death in bareilly

महिला की मौत पर हंगामा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के बांसमंडी स्थित निजी अस्पताल में शनिवार को प्रसव के तुरंत बाद प्रसूता की मौत से गुस्साए परिजनों ने बस्ती के लोगों के साथ हंगामा किया। सीओ के साथ पहुंची तीन थानों की पुलिस ने भीड़ को तोड़फोड़ करने से रोका। करीब तीन घंटे हंगामे के बाद परिवार और अस्पताल प्रबंधन की बंद कमरे में वार्ता हुई, तब मामला शांत हुआ। 

लाखन सिंह की पत्नी बाल कुमारी ने बताया कि उनकी बेटी आरती (25) की शादी नवंबर 2020 में जाटवपुरा निवासी रामेश्वर राजपूत से हुई थी। प्रसव पीड़ा होने पर उसे शनिवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला डॉक्टर ने चेकअप के बाद तीन बजे अल्ट्रासाउंड कराया। घंटेभर बाद ऑपरेशन जरूरी बताया गया। 

शाम करीब छह बजे आरती ने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया। थोड़ी देर बाद ही आरती की मौत हो गई। आरोप है कि डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही से जान गई है। रामेश्वर रेडिमेड गारमेंट की दुकान पर काम करते हैं। परिजनों को नवजात के भविष्य की चिंता सता रही है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *