Our Social Networks

Varanasi: जब ट्रैफिक देखकर सड़क पर उतरे अपर पुलिस आयुक्त, मंडुवाडीह चौराहे पर हटवाया जाम, सकते में पुलिसकर्मी

Varanasi: जब ट्रैफिक देखकर सड़क पर उतरे अपर पुलिस आयुक्त, मंडुवाडीह चौराहे पर हटवाया जाम, सकते में पुलिसकर्मी

[ad_1]

When Additional Police Commissioner came on the road to clear the jam, got the jam cleared at Manduwadih inter

जब जाम छुड़ाने सड़क पर उतरे अपर पुलिस आयुक्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था डॉ. एस चनप्पा शनिवार की शाम मंडुवाडीह से गुजरते समय चौराहे पर यातायात देख वाहन से उतर गए और जाम छुड़ाने लगे। यह देख सूचना मिलते ही एसीपी यातायात विकास श्रीवास्तव व एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना और मंडुवाडीह थानाध्यक्ष विमल मिश्रा भी पहुंच गए।

यह भी पढ़ें- Varanasi: हवा में टाउनशिप बनाने की योजना, धरातल पर उतरने का इंतजार, कहां तक पहुंचा नौ टाउनशिप का काम?

चौराहे पर डॉ. एस चनप्पा किसी से बात करने की बजाय जाम छुड़ाते रहे। यह देख सभी पुलिसकर्मी सकते में आ गए। अपर पुलिस आयुक्त ने एसीपी यातायात को सभी डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाने, सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाने व चौराहे के आसपास के सभी बाईपास मार्गों को उपयोग करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह पैदल ही मंडुवाडीह थाने की तरफ चल दिए। पीछे-पीछे एसीपी और अन्य पुलिसकर्मी आने लगे तो उन्होंने कहा कि सभी लोग अलग-अलग जगह पर तैनात होकर पहले जाम छुड़ाओ। इसके बाद वह अकेले ही मंडुवाडीह थाने में घुस गए।

गंदगी मिली तो ठीक नहीं होगा, फिर लौटूंगा

मंडुवाडीह थाने के अंदर अचानक अपर पुलिस आयुक्त को देख पुलिसकर्मी घबरा गए। पुलिसकर्मी टोपी पहनने लगे तो कोई वर्दी दुरुस्त करने लगा। कुछ पुलिसकर्मी सादे वेश में थाने के अंदर थे जो निकल गए। थाना परिसर में गंदगी देखते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश यादव पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि रविवार को सभी पुलिसकर्मी ही मिलकर थाने की सफाई करेंगे। जल्द दोबारा थाने का निरीक्षण करूंगा। गंदगी मिली तो ठीक नहीं होगा। साथ ही उन्होंने थाने के अभिलेखों को भी देखा।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *