[ad_1]
![Aligarh News: भाकियू ने उठायी मांग, न्याय पंचायत स्तर पर बनाए जाएं मिनी स्टेडियम Mini stadium should be built at Nyaya Panchayat level](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/05/igalsa-ma-janiapana-thana-pahaca-bharataya-kasana-yanayana-ka-patha-thhakara_1693935493.jpeg?w=414&dpr=1.0)
इगलास में ज्ञापन देने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी
– फोटो : स्वयं
विस्तार
भारतीय किसान यूनियन ने न्याय पंचायत स्तर पर मिनी स्टेडियम बनवाने की मांग रखी है। साथ ही निराश्रित पशुओं के विचरण करने से फसलों को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए पशुओं को पकड़वाने की भी मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने इगलास तहसील पहुंचकर एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने इगलास तहसील क्षेत्र में खेल मैदान बनवाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि खेल मैदान न होने से क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं आने-जाने के दौरान सड़क हादसों का शिकार बन रही हैं। उन्होंने मांग रखी कि न्याय पंचायत स्तर पर ही मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाए।
मंगल दल द्वारा खेलकूद के नाम पर मिलने वाली राशि का उपयोग नहीं होता है, इसलिए शासन से मिलने वाली राशि का उपयोग किया जाए। उन्होंने निराश्रित पशुओं के विचरण करने से फसलों को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए पशुओं को पकड़वाने की मांग की। इस अवसर पर टीकम सिंह सूर्यवंशी, मनोज ठेनुंआ, रहीश खां, चौधरी सुरेंद्र सिंह, रघुवीर प्रसाद, अनीता मीना आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link