Our Social Networks

जन्माष्टमी के दिन मिली खुशियां अपार: तीन दिन पहले चोरी हुए मासूम को जीआरपी ने किया बरामद, मां के छलके आंसू

जन्माष्टमी के दिन मिली खुशियां अपार: तीन दिन पहले चोरी हुए मासूम को जीआरपी ने किया बरामद, मां के छलके आंसू

[ad_1]

happiness on Janmashtami Police recovered innocent who was stolen three days ago

बच्चा चोरी करने वाली महिला का किया चालान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पं. दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू ) जंक्शन से रविवार रात चोरी हुए मासूम को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने चंदौली मझवार रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। बच्चा चोरी करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जन्माष्टमी के दिन गायब बच्चे को वापस पाकर मां की आंखों से खुशी के आंसू छलक आए। जीआरपी आरोपी महिला का चालान कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। हालांकि 29 अगस्त को चोरी गए मासूम का अभी पता नहीं चला है। उसकी तलाश जारी है। 

जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन सितंबर की रात रेलवे स्टेशन के यात्री हॉल से बिहार के औरंगाबाद के फेसर थाना के जमालपुर गांव निवासी रीना सिंह पत्नी नवीन सिंह का दो वर्षीय बेटा समर सिंह चोरी हो गया था। नवीन की तहरीर पर बच्चा चोरी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई।

सीसी कैमरे की फुटेज में मिले अहम साक्ष्य

बच्चे की तलाश के लिए मेरे और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत की देखरेख में विवेचक प्रवेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ व आरपीएफ की स्पेशल कोर की टीम गठित की गई। सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरे की मदद से पता चला कि महिला के साथ आई दूसरी महिला ने बच्चा चोरी की है। इसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी गई।

ये भी पढ़ें: सच कहूं तो फांसी देना, झूठ कहूं तो जेल: फिल्म ‘कागज’ वाले ‘मृतक’ बोले- 47 वर्षों से जिंदा होने की लड़ाई जारी

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *