[ad_1]
![Varanasi: शादी के छह माह बाद होटल में बिहार के प्रॉपर्टी डीलर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें Property dealer from Bihar committed suicide in varanasi hotel after six months of marriage](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/10/fasa-lgakara-oita-dalra-na-kara-l-khathakasha_1691689845.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्रॉपर्टी डीलर ने कर ली खुदकुशी
– फोटो : फाइल
विस्तार
वाराणसी के लंका स्थित एक होटल के कमरे में बिहार के सासाराम निवासी प्रॉपर्टी डीलर राकेश कुमार (32) ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है। राकेश की छह माह पहले ही शादी हुई थी।
बिहार के सासाराम के तेनुआ निवासी जमीन और प्रॉपर्टी का काम करता था। काम के सिलसिले में अक्सर बनारस आता-जाता रहता था। तीन सितंबर को भी वाराणसी आया और लंका स्थित होटल के कमरे में ठहरा था। बीती शाम से उसके परिजनों ने फोन किया तो किसी ने नहीं उठाया। बार-बार फोन करते रहे लेकिन फोन नहीं उठा।
‘मेरी मौत के लिए मैं खुद जिम्मेदार’
अनहोनी की आशंका में गुरुवार सुबह राकेश के परिजनों ने जानकारी वाराणसी में रहने वाले रिश्तेदार रितेश को दी। आननफानन रितेश होटल पहुंचा। उसने और होटल कर्मियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खोला तो राकेश मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा था।
[ad_2]
Source link