[ad_1]
![ससुराल में पत्नी से विवाद: पति ने उठाया खौफनाक कदम, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश young man sacrificed his life by jumping in front of the train](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/24/man-demo-men-demo-sakataka-tasavara_1692875503.jpeg?w=414&dpr=1.0)
man demo,
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी में घरेलू कलह के बाद कांच श्रमिक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान। युवक घटना से पहले ससुराल से निकला था। देर रात घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
ये है मामला
थाना मक्खनपुर के नगला बाजदार निवासी अश्वनी वर्तमान में शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गढैया मोहल्ला में स्थित मकान में रह रहा था। बुधवार शाम को वह परिजन को बताए बिना अपनी स्कूटी द्वारा घर से निकल आया था। बृहस्पतिवार तड़के करीब तीन बजे अश्वनी का शव थाना मक्खनपुर में रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। उसकी स्कूटी रेलवे ट्रैक से करीब दो सौ मीटर दूर खड़ी मिली। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें – UP: जन्माष्टमी से पहले हनुमान मंदिर में लूट, पुजारी को बंधक बनाकर मुंह में ठूंसा कपड़ा; घंटे तक ले गए लुटेरे
जांच में आया ये सामने
पुलिस की प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला कि श्रमिक ने खुद ही आत्मघाती कदम उठाया है। एसओ मक्खनपुर शिवभान सिंह राजावत ने बताया कि युवक की पत्नी सुधा का मायका नई बस्ती मक्खनपुर में है। रक्षा बंधन पर पत्नी मायका आई थी। पति भी वहीं आया था। जांच में पता चला है कि बुधवार को किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था। इसके बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। युवक मक्खनपुर स्थित पायोनियर ग्लास फैक्टरी में काम करता था। परिजन ने अभी तहरीर नहीं दी है।
ये भी पढ़ें – Agra News: संपत्ति के लिए रची साजिश…सौतेली मां ने बेटी-दामाद के साथ मिलकर कराया बेटे का अपहरण
[ad_2]
Source link