[ad_1]
![Varanasi: बदलते बनारस में जमीन खरीदने की होड़, रजिस्ट्री 33 फीसदी बढ़ी, स्टांप बिक्री का मुनाफा 54.16% ज्यादा Land registry increased by 33 percent, profit from stamp sale increased by 54.16 percent.](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/01/04/money_1672831461.jpeg?w=414&dpr=1.0)
money
– फोटो : iStock
विस्तार
बदलते बनारस में सोने सी खरी हो चुकी जमीन में निवेश करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। एक वित्तीय वर्ष में ही 33 फीसदी ज्यादा रजिस्ट्री हुई। स्टांप बिक्री में 54.16 फीसदी का इजाफा हुआ है।
बनारस में तेजी से बढ़ रही सुविधाओं के चलते पूर्वांचल सहित देशभर के लोग यहां निवेश करना चाहते हैं।
व्यावसायिक गतिविधियों से लेकर बसने तक में सबसे पहली जरूरत जमीन की होती है। यही कारण है कि यहां जमीन में निवेश तेजी से बढ़ा है। इसकी तस्दीक रजिस्ट्री कार्यालय के आंकड़े कर रहे हैं। निवेशक धर्म, आध्यात्म और सांस्कृतिक राजधानी काशी में कोई आशियाना बना रहे हैं। तमाम लोग व्यापार की राह तलाशने में जुटे हैं।
वाराणसी मंडल के चार जिलों वाराणसी, जौनपुर ,गाजीपुर ,चंदौली में जमीन की रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प बिक्री से वित्तीय वर्ष 2018-19 में 928.02 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में आए। वर्ष 2022 -23 में स्टांप बिक्री से 1430.65 करोड़ रुपये जमा हो गए, जो 54.16 फीसदी ज्यादा है।
[ad_2]
Source link