[ad_1]
![जुए में हारा तो दांव पर लगा दी पत्नी: पति ने जीतने वाले के सामने किया पेश, बोला- इसे खुश कर देगी तो रकम माफ man his wife at stake after lost gambling with friend in Bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/01/sakataka-tasavara_1693551877.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली में एक युवक जुए में दो लाख रुपये हार गया। हार के बाद उसने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया। पति ने जुए में जीतने वाले युवक के सामने पत्नी को पेश कर दिया। उससे कहा कि इसे खुश कर देगी तो जुए में हारी रकम माफ हो जाएगी। पति की बात सुनकर पत्नी सन्न रह गई। वह अपनी बच्ची को गोद में लेकर कमरे से भागी तो उसे बंधक बनाकर पीटा गया। पीड़िता ने आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र की निवासी विवाहिता ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी नवंबर 2017 में हुई थी। शादी के बाद जब वह विदा होकर आई तो ससुरालवाले कम दहेज मिलने के ताने देने लगे। ससुरालवालों ने बुलेट या ढाई लाख रुपये की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें- भाजपा को झटका: यहां जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी की जीत, नहीं चला ‘कमल’ का जादू
आरोप है कि ससुरालवाले उसकी पिटाई करते थे। जान से मारने की धमकी देते थे। घर न टूटे इसलिए विवाहिता सबकुछ चुपचाप सहती रही। बाद में उसने अपनी मां को बताया। इस पर उन्होंने दो बार में 50 हजार और 30 हजार रुपये लाकर ससुरालवालों को दे दिए। इस बीच विवाहिता ने बेटी को जन्म दिया तो ससुरालवाले उसे लड़की पैदा करने का ताना देने लगे।
[ad_2]
Source link